सन-डेज़ को ने देहरादून में लॉन्च किया फ्लैगशिप आईवियर स्टोर

Aug 12, 2025

*सन-डेज़ को ने देहरादून में लॉन्च किया फ्लैगशिप आईवियर स्टोर*

*देहरादून, 17 अगस्त 2024:* प्रीमियर मल्टीब्रांड आईवियर स्टोर सन-डेज़ को ने आज मॉल ऑफ़ देहरादून में अपना नया स्टोर लॉन्च किया। इस स्टोर में सनग्लास की एक विस्तृत शृंखला देखने को मिलेगी, जिसमें 60 से अधिक विश्वस्तरीय ब्रांड शामिल हैं, जो दूनवासियों की पसंद की विभिन्न शैलियों को पूरा करने को तैयार हैं।

नए लॉन्च हुए स्टोर में आईवियर का विविध कलेक्शन प्रदर्शित किया गया है, जिसमें रे-बैन, ओकले, वोग, बरबेरी, बलगारी, कोच, डोलचे एंड गब्बाना, एम्पोरियो अरमानी, मार्क जैकब्स, माउई जिम, माइकल कोर्स, जिमी चू, प्राडा, साल्वाटोर फेरागामो, टॉम फोर्ड, गुच्ची, वर्साचे, केल्विन क्लेन, हुब्लो और टॉमी हिलफिगर जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं।

Read More 


Leave a comment

Please note, comments must be approved before they are published

This site is protected by hCaptcha and the hCaptcha Privacy Policy and Terms of Service apply.